अफ़ग़ान तालिबान के सुप्रीम लीडर हिब्तुल्लाह अख़ुंदज़ादा का एक आदेश चर्चा में है. इसके तहत उन्होंने देश के सैन्य संसाधन और हथियारों का नियंत्रण अपने पास ले लिया है.
उनके इस फ़ैसले के मुताबिक़ अब से सुरक्षा बलों को हथियार उपलब्ध करवाने के लिए आदेश जारी करने का अधिकार केवल तालिबान प्रमुख के पास होगा.
इस क़दम को अप्रत्यक्ष तौर पर तालिबान प्रमुख द्वारा सुरक्षा मंत्रालयों और सुरक्षा संस्थानों के प्रमुखों के अधिकार में कटौती करने के तौर पर देखा जा रहा है.
हालांकि, ताबिलान प्रवक्ता ने कहा कि यह क़दम उठाने का मक़सद हथियार और गोला-बारूद का इस्तेमाल “सही और सुरक्षित ढंग” से किया जाना सुनिश्चित करना है.