अखिलेश ने वोटरों को किया अलर्ट,महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 38 सीटों पर वोटिंग जारी…

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से वोटिंग करने की अपील की है. वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मतदाताओं को अलर्ट किया है. उन्‍होंने कहा है कि मतदान जरूर करें और 100 प्रतिशत सावधान रहें. महाराष्‍ट्र और झारखंड विधानसभा के साथ आज उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 और झारखंड में दूसरे फेज की 38 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. यूपी के साथ ही उत्तराखंड (एक सीट), पंजाब (चार सीट) और केरल (एक सीट) में उपचुनाव कराए जा रहे हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. महाराष्ट्र में मुकाबला BJP की अगुवाई वाले महायुति और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महा विकास अघाड़ी के बीच है. शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में टूट के बाद कुल 158 दल चुनाव मैदान में हैं. वहीं, झारखंड चुनाव के दूसरे फेज में 38 सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)के नेतृत्व में INDIA अलायंस और NDA के बीच मुकाबला है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी. 23 नंवबर को वोटों की गिनती होगी और नतीजों का ऐलान होगा.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here