महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों और झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे सामने हैं. महाराष्ट्र में BJP की सुनामी के जरिए महायुति को प्रचंड बहुमत मिला है. जबकि झारखंड की जनता ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन को अपना आशीर्वाद दिया है. चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात को दिल्ली स्थित BJP हेडक्वॉर्टर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान PM मोदी ने जहां महाराष्ट्र में करारी हार के लिए कांग्रेस और INDIA गठबंधन को जमकर खरी-खोटी सुनाई. मोदी ने कहा, “एक हैं तो सेफ हैं देश का महामंत्र बन गया. हरियाणा के बाद महाराष्ट्र चुनाव का सबसे बड़ा संदेश एकता है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके साथ ही झारखंड के चुनाव नतीजे का जिक्र किया. मोदी ने कहा कि इस राज्य के तेज विकास के लिए हम अब और ज्यादा मेहनत से काम करेंगे. इसमें BJP का एक-एक कार्यकर्ता अपना हर प्रयास करेगा.

महाराष्ट्र चुनाव में जीत के बाद PM मोदी के भाषण की खास बातें:-

  1. PM मोदी ने कहा,  “महाराष्ट्र देश का छठा राज्य है, जिसने BJP को लगातार तीन बार जनादेश दिया है. गोवा, गुजरात, छत्तीसगढ़, हरियाणा और एमपी में हम लगातार तीन बार जीत चुके हैं. बिहार में भी NDA को तीन बार लगातार जनादेश मिला है. BJP महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ये BJP के गर्वनेंस मॉडल पर मुहर है. अकेले BJP को ही कांग्रेस और उसके सभी सहयोगियों से ज्यादा सीटें महाराष्ट्र के लोगों ने दी है. ये दिखाता है जब सुशासन की बात आती है, तो देश सिर्फ BJP और NDA पर भरोसा करता है.”
  2. PM मोदी ने कहा, “आज महाराष्ट्र में विकासवाद की जीत हुई है. सच्चे सामाजिक न्याय की जीत हुई है. आज महाराष्ट्र में झूठ, छल, फरेब पूरी तरह से हारा है. विभाजनकारी ताकतें पूरी तरह से हारी हैं. आज निगेटिव पॉलिटिक्स हारी है. परिवारवाद की हार हुई है. महाराष्ट्र ने विकसित भारत के संकल्प को और मजबूत किया है.”
  3. प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस और उसके ईकोसिस्टम ने सोचा था संविधान, आरक्षण के नाम पर झूठ बोलकर SC/ST, OBC को समूहों में बांट देंगे. कांग्रेस और उसके साथियों की साजिश को महाराष्ट्र ने सीधे से खारिज कर दिया है. महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा है… एक है तो सेफ है. इसके भाव ने जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के नाम पर लड़ाने वालों को सजा दी है. सभी समाज ने हमें वोट दिया. इसने कांग्रेस और उसके साथियों की सोच के इकोसिस्टम पर करारा जवाब दिया है, जो समाज को बांटने का एजेंडा चला रहे हैं.
  4. PM ने कहा, “हम विकास, विरासत दोनों को साथ लेकर चलते हैं. इसलिए हमें वोट मिला है. छत्रपति शिवाजी महाराज हमारी प्रेरणा हैं. हमने हमेशा आबेडकर, महात्मा फुले, सावित्री फुले को माना है. कांग्रेस को सालों तक मराठी भाषा की सेवा का मौका मिला, लेकिन इन लोगों ने इसके लिए कुछ नहीं किया. अगले पांच साल में विकास भी विरासत भी इसी मंत्र के साथ तेज गति से आगे बढ़ेगा.”
  5. मोदी ने कहा, “INDI अलायंस वाले देश के बदले मिजाज को नहीं समझ पा रहे हैं. ये लोग सच्चाई को स्वीकार करना नहीं चाहते. ये लोग आज भी भारत के सामान्य वोटर के विवेक को कम आंकते हैं. देश का वोटर अस्थिरता नहीं चाहता. वो नेशन फर्स्ट के साथ है. जो कुर्सी फर्स्ट के साथ हैं, उन्हें देश का नेचर पसंद नहीं आ रहा.”
  6. PM ने कहा, “जो राजनीतिक दल एक राज्य में बड़े-बड़े वादे करता है, जनता दूसरे राज्य में उनकी परफॉर्मेंस देखती है. जो वादे महाराष्ट्र में किए गए उनका हाल दूसरे राज्यों में क्या है. इसलिए कांग्रेस के पाखंड को जनता ने खारिज कर दिया है. कांग्रेस ने जनता को गुमराह करने के लिए दूसरे राज्यों के सीएम मैदान में उतारे, तब भी इनकी चाल कामयाब हुई. इनके झूठे वादे नहीं चले.”
  7. मोदी ने कहा- “महाराष्ट्र के जनादेश का एक और संदेश है. पूरे देश में एक ही संविधान चलेगा. वो संविधान बाबा साहेब आंबेडकर का संविधान, भारत का संबिधान. देश में जो दो संविधान की बात करेगा. उसको देश पूरी तरह से नकार देगा. कांग्रेस और उसके साथी कान खोल कर सुन लें, अब दुनिया की कोई भी ताकत 370 को जम्मू-कश्मीर में वापस नहीं ला सकती है.”
  8. उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र के इस चुनाव ने इंडी वालों का, अघाड़ी वालों का दोमुंहां चेहरा भी देश के सामने खोलकर रख दिया है. हम सब जानते हैं कि बाला साहेब ठाकरे का देश-समाज के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है. कांग्रेस ने अपने लालच में उनकी पार्टी के एक धड़े को साथ ले लिया, उनकी तस्वीर निकाल दी, लेकिन कांग्रेस का कोई भी नेता बाला साहेब की प्रशंसा नहीं करता है.”
  9. मोदी ने कहा, “मैंने वीर सावरकर को लेकर चुनौती दी थी. कांग्रेस ने पूरे देश में वीर सावरकर का अपमान किया, उन्हें गालियां दी. इन लोगों महाराष्ट्र में चुनाव में वीर सावरकर को गालियां देना बंद किया था, लेकिन कांग्रेस के मुंह से एकबार भी सत्य नहीं निकला. ये इनका दोमुंहा पन है. इनका मकसद सिर्फ वीर सावरकर को बदनाम करना है.
  10. उन्होंने कहा, “भारत की राजनीति में अब कांग्रेस पार्टी परजीवी बनकर रह गई है. कांग्रेस के लिए अपने दम पर सरकार बनाना लगातार मुश्किल हो रहा है. आंध्र, अरुणाचल, सिक्किम, हरियाणा और आज महाराष्ट्र में उनका सूपड़ा साफ हो गया है. कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति फेल हो रही है, लेकिन उसका अहंकार सातवें आसमान पर है.”
  11. मोदी ने कहा, “कांग्रेस परजीवी पार्टी बन चुकी है. वो अपने साथियों का नाव भी डुबो देती है. महाराष्ट्र में कांग्रेस के गठबंधन ने यहां की हर पांच में 4 सीटें हारी हैं. अघाड़ी के हर घटक का स्ट्राइक रेट 20 फीसदी से कम है. ये दिखाता है कि कांग्रेस खुद डूबती है और दूसरों को डुबोती है. यूपी जैसे राज्यों में कांग्रेस के सहयोगियों अपनी जान छुड़ा ली, वरना वहां भी कांग्रेस के सहयोगियों को लेने के देने पड़ जाते.”
  12. मोदी ने कहा, “कांग्रेस के इस परिवार ने झूठे सेक्युलेजिरम के नाम पर पंथ निर्पेक्षता को बदनाम किया. ये विश्वासघात है. संविधान के साथ ये परिवार का विश्वासघात है. दशकों तक कांग्रेस ने देश में यही खेल खेला है. कांग्रेस ने तुष्टीकरण के लिए कानून बनाए. सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर की परवाह नहीं की है. सच्ची पंथ निर्पेक्षता को कांग्रेस ने एक तरफ से मृत्युदंड देने की कोशिश की है. कांग्रेस के शाही परिवार की सोच इतनी विकृत हो गई है कि उन्होंने सामाजिक न्याय की व्यवस्था को चूर-चूर कर दिया.”
  13. PM ने कहा, “आज यही कांग्रेस और उसका परिवार खुद दी सत्ता भूख को शांत करने के लिए जातिवाद का जहर फैला रहा है. इन लोगों ने सामाजिक न्याय का गला घोंट दिया है. एक परिवार की सत्ता भूख इतनी चरम पर है कि उन्होंने अपनी पार्टी को खा लिया है.”
  14. मोदी ने कहा,”देश के अलग-अलग भागों में कांग्रेस के पुराने लोग हैं, जो अपने जमाने की कांग्रेस को ढूंढ रहे हैं. आज की कांग्रेस की आदत, व्यवहार से साफ पता चल रहा है कि ये वो कांग्रेस नहीं है. कांग्रेस में आतंरिक रूप से असंतोष बढ़ रहा है. भीतर बहुत बड़ी आग है. असंतोष की ज्वाला भड़क चुकी है. एक परिवार को कांग्रेस चलाने का हक है. केवल वही काबिल हैं, बाकी सब नहीं. इनकी ये सोच ने किसी भी समर्थित कार्यकर्ता के लिए वहां काम करना मुश्किल कर दिया है.”
  15. PM मोदी ने कहा, “कांग्रेस का परिवार सत्ता के बिना जी नहीं सकता. चुनाव जीतने के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं. ये दक्षिण में जाकर उत्तर को, उत्तर में जाकर दक्षिण को और विदेश में जाकर देश को गाली देते हैं.” मोदी ने कहा, “हर दिन नया झूठ बोलते रहना, कांग्रेस और उसके परिवार की सच्चाई बन गई है. आज कांग्रेस का अर्बन नक्सलवाद भारत के सामने चुनौती बनकर खड़ा हो गया है. इसका रिमोट देश के बाहर है. इससे बचना जरूरी है. कांग्रेस की हकीकत जानना जरूरी है.”