AQI 400 के पार,दिल्‍ली में सांसों का संघर्ष… हवा फिर हुई ‘जहरीली’..

    0
    3

    देश की राजधानी में कई इलाकों में रविवार को भी एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 400 के पार बना हुआ है. ऐसे में दिल्‍ली की आबोहवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है. दिल्ली का एक्‍यूआई शनिवार को भी ‘गंभीर’ श्रेणी में था. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का एक्‍यूआई 20 दिनों से अधिक समय से ‘गंभीर श्रेणी’ में बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, अलीपुर, आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, चांदनी चौक, डीटीयू, द्वारका, जहांगीरपुरी, मंदिर मार्ग, नरेला, नेहरू नगर, पटपड़गंज, रोहिणी, पंजाबी बाग, वजीरपुर और मुंडका सहित 20 निगरानी स्टेशनों में ज्‍यादातर में एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है

    दिल्‍ली की हवा अब भी जहरीली

    दिल्‍ली के आनंद विहार रविवार सुबह 6 बजे एक्‍यूआई लेवल 416 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं, वजीरपुर में 415, द्वारका में 405, विवेक विहार में 409, अलीपुर में 413 एक्‍यूआई दर्ज किया गया. मध्‍य दिल्‍ली के आईटीओ में रविवार को सुबह 6 बजे एक्‍यूआई 323 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. देश की राजधानी में पिछले काफी दिनों से प्रदूषण का स्‍तर खतरनाक स्थिति में बना हुआ है, जिससे लोगों को काफी पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस प्रदूषण में लोगों को आंखों में जलन की समस्‍या सबसे ज्‍यादा देखने को मिल रही है. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम चार बजे तक शहर का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 412 रहा, जो चिंताजनक है.

    दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली का जलना बड़ी समस्‍या

    एक्यूआई के ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने पर गंभीर स्वास्थ्य जोखिम उत्पन्न होता है, विशेष रूप से सूक्ष्म कण पदार्थ (पीएम 2.5) के कारण, जो फेफड़ों में गहराई तक प्रवेश कर सकता है और हमारे रक्तप्रवाह में प्रवेश कर सकता है, जिससे कई स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए केंद्र की निर्णय सहायता प्रणाली (डीएसएस) ने शनिवार को दिल्ली के प्रदूषण के लिए 16.4 प्रतिशत का कारण वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन को बताया, जो जहरीली हवा के लिए प्रमुख कारण है. दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाना प्रदूषण का एक अन्य महत्वपूर्ण स्रोत बना हुआ है. इस बीच, सुबह और शाम के समय शहर में धुंध और धुएं की मोटी परत छाई नजर आ रही है, जिससे दृश्यता कम हो गई है.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here