शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में कर रहे कारोबार

    Stock Market Today:  भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 27 नवंबर को कारोबार की फ्लैट शुरुआत हुई. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 116.97  अंक(0.15%) चढ़कर 80,121.03 पर और निफ्टी 10.30 अंक (0.043%) की बढ़त के साथ  24,204.80 पर था. हालांकि, बाजार खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में चला गया.

    शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 61.70 अंक या 0.08 प्रतिशत गिरकर 79,942.36 पर और निफ्टी 12.60 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 24,181.90 पर ट्रेड कर रहा है.

    बीते दिन सेंसेक्स 105.79 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरने के बाद 80,004 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 27.40 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के बाद 24,194.50 पर बंद हुआ था.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here