लोकसभा और राज्यसभा में शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या आज सुचारू रूप से संसद की कार्यवाही चल पाएगी? ऐसा इसलिए क्योंकि बीते दो दिनों में लगातार विपक्ष के हंगामें के चलते संसद की कार्यवाही को स्थगित किया जा चुका है. सोमवार और बुधवार दोनों ही दिन विपक्ष के हंगामें के कारण संसद की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी. लोकसभा को पहले दोपहर 12 बजे और राज्यसभा को सुबह 11.30 बजे तक स्थगित किया गया था लेकिन उसके बाद दोनों ही सदनों को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था.