मन ट्रैफिंकिंग के मामले में देश में कई जगहों पर एनआईए (राष्ट्रीय जाचं एजेंसी) की छापेमारी चल रही है. ये छापेमारी 6 राज्यों में 22 जगहों पर हो रही है. बताया जा रहा है कि एक संगठित गिरोह ने नौकरियों के बहाने भारतीय युवाओं को बहला-फुसलाकर/तस्करी करके विदेश भेजा और वहां उन्हें साइबर धोखाधड़ी में लिप्त फर्जी कॉल सेंटरों में काम करने के लिए मजबूर किया.