बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों को निशाना बनाना बे रोकटोक जारी है. कुछ दिन पहले इस्कॉन टेंपल को बंद कराया गया और इसके एक दिन बाद ही इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को भी गिरफ्तार कर लिया गया.बांग्लादेश इतने पर ही नहीं रुका उसने एक दिन बाद चिन्मय कृष्ण दास समेत कई लोगों के एकाउंट को भी फ्रीज कर दिया. और अब खबर आ रही है कि बांग्लादेश ने दो और संतों को गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये दोनों संत भी इस्कॉन से ही जुड़े हुए हैं. और उन्हें उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह चिन्मय कृष्ण दास को खाना देने गए थे. बाद में बताया गया कि इन दोनों संतों को पास के जेल में भी भेज दिया गया है.
इस्कॉन कोलकाता ने भी किया दावा
इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास ने बांग्लादेश में इस्कॉन के संतों पर हो रहे ‘हमलों’ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस्कॉन के खिलाफ बांग्लादेश में घटनाएं लगातर हो रही हैं. अब सूचना मिली है कि वहां दो और हिंदू ब्रह्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. राधारमण ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भी दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि इस बीच बुरी खबर आई है. चिन्मय प्रभु के लिए प्रसाद लेकर गए दो ब्रह्मचारियों को मंदिर लौटते समय गिरफ्तार कर लिया गया है. सूचना आ रही है कि चिन्मय प्रभु के सचिव भी लापता हैं. कृपया उनके लिए प्रार्थना करें.