बांग्लादेश पर अमेरिकी सांसद का बयान:”हिन्दुओं की रक्षा अंतरिम सरकार का दायित्व”

    बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा का दायित्व अंतरिम सरकार का ही है और इसके लिए उन्हें जिम्मेदारी लेनी चाहिए. अमेरिकी सांसद ने मंगलवार को बांग्लादेश में उत्पन्न हुई स्थिति को लेकर कहा. बता दें कि इस साल शेख हसीना की सरकार को गिरा दिया गया था और इसके बाद अब बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा विश्वभर में चर्चा का विषय बन गया है और यह स्थिति वाकई में चिंताजनक है.

    कांग्रेस सदस्य ब्रैड शेरमन ने मंगलवार को कहा, “बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का यह दायित्व है कि वह अपने हिंदू अल्पसंख्यकों की रक्षा करे तथा हाल में हुए हमलों और उत्पीड़न के विरोध में हजारों अल्पसंख्यक हिंदुओं के विरोध प्रदर्शन का सार्थक ढंग से समाधान करे.”

    शेरमन ने कहा, “बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार को गिराने से पहले और उसके बाद हुए हिंसक दंगों के दौरान हुई हत्याओं और अन्य अधिकारों के उल्लंघन के लिए बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क की जांच की मांग के साथ, प्रशासन को हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा को खत्म करने में नेतृत्व का प्रदर्शन करना चाहिए.”

    वीकेंड पर बांग्लादेश के हिंदुओं ने व्हाइट हाउस में एक रैली आयोजित की और हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई तथा बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की थी. हिंदूऐक्शन के कार्यकारी निदेशक उत्सव चक्रवर्ती ने बाइडेन-हैरिस प्रशासन से बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ कट्टरपंथी इस्लामवादियों द्वारा हिंसा को और बढ़ने से रोकने के लिए हर संभव उपाय करने का आह्वान किया है.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here