ट्रंप का जेलेंस्‍की को जल्‍द युद्ध खत्‍म करवाने का वादा…

    अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेरिस में मेक्रों और जेलेंस्की से मुलाकात की. बता दें कि ट्रंप यहां ‘नोट्रे डेम कैथेड्रल’ के दोबारा खोले जाने के भव्य उत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. इसी दौरान उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मेक्रों से मुलाकात की और साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी मिले.

    ट्रंप की यह मुलाकात इसलिए भी खास है क्योंकि यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर ट्रंप की नीति बाइडेन सरकार से अलग है और वह बार-बार युद्ध खत्म करवाने का वादा करते हुए देखे गए हैं. दरअसल, राष्ट्रपति चुने जाने के बाद यह ट्रंप की जेलेंस्की से पहली मुलाकात है और इस वजह से भी इस मुलाकात को बेहद खास माना जा रहा है. इतना ही नहीं चुनाव से पहले भी ट्रंप ने कहा था  कि वह युद्ध को खत्म करवा देंगे.

    यूक्रेन के राष्ट्रपति ने हाल ही में कहा था कि वो अमेरिकी फॉर्मुले को देखेंगे और फिर उस पर राष्ट्रपति से बातचीत करेंगे और यह पहला मौका है जब दोनों की आमने-सामने बात हुई है. साथ ही मेक्रों की मौजूदगी भी बताता है कि तीनों की मुलाकात युद्ध को खत्म कराने की दिशा में बेहद अहम रही है.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here