बांग्लादेश के भागकर भारत आए 10 हिंदू नागरिक त्रिपुरा में गिरफ्तार…

    बांग्लादेश से भागकर आए 10 हिंदुओं को त्रिपुरा में पुलिस ने गरफ्तार कर लिया है और इसकी जानकारी त्रिपुरा पुलिस सूत्रों ने एनडीटीवी को दी है. सूत्रों के मुताबिक 10 बांग्लादेशी हिंदू भारत में अवैध तरीके से घुस आए हैं क्योंकि उनके गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

    10 बांग्लादेशी नागरिकों में दो महिलाएं, तीन बच्चे और एक बुजुर्ग भी शामिल है, जिन्हें त्रिपुरा में अंबासा रेलवे स्टेशन पर सिलचर की ओर जा रही ट्रेन में चढ़ने से पहले गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों ने ये भी बताया कि शुरुआती पूछताछ में उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और इस वजह से वो किशोरगंज जिले के धनपुर गांव से भागकर भारत आ गए हैं.

    वो त्रिपुरा में घुस आए, जिसकी सीमा बांग्लादेश के साथ 856 किलोमीटर लंबी है और वे असम के सिलचर में किराए के मकान में रहने की कोशिश कर रहे थे.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here