एसएससी जीडी फाइनल परीक्षा का आयोजन सितंबर में किया गया था, ऐसे में उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट 2024 जारी करेगा. खबरों की मानें तो एसएससी जीडी फाइनल के नतीजे आने वाले हफ्तों में जारी कर दिए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), एसएसएफ में कांस्टेबल (GD) और असम राइफल्स परीक्षा 2024 में राइफलमैन भर्ती परीक्षा दी है, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. हालांकि कमिशन ने अब तक रिजल्ट की तारीख और समय की जानकारी नहीं दी है.
एसएससी जीडी लिखित परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 और 30 मार्च 2024 को किया गया था. वहीं इसके नतीजे 11 जुलाई को जारी किए गए थे. इसके बाद कमिशन द्वारा सीएपीएफ, एसएसएफ, असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और सीबीई क्वालिपायड/शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए एनसीबी में सिपाही (GD) के लिए पीईटी/पीएसटी के बाद डीवी/डीएमई परीक्षा का आयोजन 23 सितंबर 2024 को किया गया था. यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर की गई थी.