Stock Market Today: आज 16 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार ने हल्की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है. सेंसेक्स 132.80 अंक (0.16%) की गिरावट के साथ 82,000.31 पर और निफ्टी 14.90 अंक (0.060%) की गिरावट के साथ 24,753.40 पर खुला है.

बीते सप्ताह सेंसेक्स की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से पांच के मार्केट कैप में  1,13,117.17 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 623.07 अंक या 0.76 प्रतिशत चढ़ गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90.5 अंक या 0.36 प्रतिशत के लाभ में रहा.

Commentsवहीं, बीते कारोबारी दिन निफ्टी 0.37 प्रतिशत बढ़कर 24,768 और सेंसेक्स 0.52 प्रतिशत बढ़कर 82,133 पर बंद हुआ था.