आम दिनों की तरह ही 16 दिसंबर को अमेरिका के ‘द एबंडेंट लाइफ़ क्रिश्चियन स्कूल’ में बच्चे पढ़ने के लिए आए थे. सबकुछ सही चल रहा था. तभी एकदम से गोली चलने की आवाजें आने लगी. जब तक कोई कुछ समझ पाता, एक लड़की ने कई लोगों पर गोलियां चला दी. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन किया और गोलीबारी की सूचना दी. फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पाया कि हमलावर एक छात्रा थी. जिसकी उम्र 17 साल की थी. उसने फायरिंग करने के बाद खुद को भी गोली मार ली. इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है. जबकि 6 घायल बताए जा रहा है. पुलिस को संदेह है कि गोलीबारी में 9 एमएम पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था.

स्कूल में 390 छात्र पढ़ते है

एबीसी न्यूज़ के अनुसार, किंडरगार्टन से लेकर 12वीं कक्षा तक के लगभग 390 छात्र स्कूल में पढ़ते हैं. मैडिसन पुलिस विभाग ने गोलीबारी में मारे गए दो लोगों के बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया है. पुलिस ने कहा कि विवरण जारी करने से पहले पीड़ितों के परिवारों से संपर्क करना आवश्यक है.

जब बच्चों के घरवालों को गोलीबारी की सूचना मिली तो वो भागकर स्कूल पहुंचे. घबराए हुए माता-पिता अपने बच्चों को खोजने के लिए कैंपस की ओर भागे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया और अंदर नहीं जाने दिया. जब सबकुछ कंट्रोल में आय़ा तब माता-पिता अपने बच्चे से मिल सके