फुटबॉल प्लेयर ने शादीशुदा प्रेमिका की गला रेतकर की हत्या, दोस्‍त सहित गिरफ्तार..

    उत्तर प्रदेश के थाना भोजपुरी में एक फुटबॉल प्लेयर ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए दोस्‍त के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया और शव को जंगल फेंक दिया. इस मामले का पुलिस ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में खुलासा किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए मामले की जानकारी दी.

    एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि यह मामला जनपद मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव का है. भोजपुर थाने को 25 दिसंबर को सूचना मिली थी कि सड़क के किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवाया और छानबीन शुरू की गई.

    उस्‍तरे से गला रेतकर की हत्‍या

    पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने महिला की उस्‍तरे से गला रेतकर हत्या की और शव को सड़क के किनारे फेंककर फरार हो गए थे.

    एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी मोहित नागफनी थाना क्षेत्र के बंगला गांव का निवासी है. वह दो-तीन सालों से महिला के साथ रिलेशनशिप में था. घरवाले मोहित की शादी करना चाह रहे थे. वहीं महिला पहले से शादीशुदा थी और उसका पति दिल्‍ली में रहता था.

    OTT सीरीज देखकर मर्डर का प्‍लान

    पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मोहित को शक था कि महिला उसके साथ चीटिंग कर रही है ओर अपने पति के साथ वापस जाना चाह रही है.

    इसके बाद उसने एक फेमस ओटीटी सीरीज देखकर मर्डर का प्‍लान बनाया और उस्‍तरा खरीदा. इसके बाद महिला की गला रेतकर हत्‍या कर दी गई.  साथ ही पुलिस ने बताया कि मोहित एक फुटबॉल प्‍लेयर था.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here