डोनाल्‍ड ट्रंप पर यौन शोषण मामले में 5 मिलियन डॉलर का जुर्माना बरकरार, जानिए क्‍या है पूरा मामला

    0
    4

    डोनाल्‍ड ट्रंप हमेशा किसी न किसी कारण से चर्चा में बने ही रहते हैं. एक बार फिर डोनाल्‍ड ट्रंप चर्चा में है, हालांकि कारण उनके बयान नहीं बल्कि एक अदालती मामला है. ट्रंप को एक संघीय अदालत से झटका लगा है और अदालत ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया है. अदालत ने ट्रंप की यौन शोषण के एक मामले में दोषमुक्‍त करने की अपील को खारिज कर दिया है. साथ ही उन पर 5 मिलियन डॉलर का जुर्माना भी बरकरार रखा है. अदालत ने ट्रंप को एक लेखिका ई जीन कैरोल के यौन शोषण और उन्हें बदनाम करने के लिए 5 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया.

    क्‍या है पूरा मामला 

    79 साल की राइटर कैरोल ने ट्रंप पर मुकदमा दायर किया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया गया था कि डोनाल्ड ट्रंप ने साल 1996 में मैनहट्टन के फिफ्थ एवेन्यू पर लक्‍जरी  बर्गडॉर्फ गुडमैन स्टोर के चेंजिंग रूम में उसके साथ रेप किया.  हालांकि ट्रंप ने उनके खिलाफ इस मामले को पूरी तरह से धोखाधड़ी और झूठा बताया. कैरोल ने कहा कि उसके इस मामले को सार्वजनिक होने में 20 साल से अधिक का समय लगा क्योंकि वह ट्रंप से भयभीत थीं.

    हालांकि ट्रंप ने सभी आरोपों का खंडन किया है. इस मामले की कार्रवाई के दौरान ट्रंप ने गवाही नहीं दी और न ही उनकी बचाव टीम ने किसी गवाह को बुलाया. उनका एक वीडियो जूरी को दिखाया गया था. इसमें, ट्रंप ने कैरोल को “झूठा” और बीमार कहा था. ट्रंप के वकीलों ने तर्क दिया कि कैरोल ने “पैसे के लिए, राजनीतिक कारणों से ये आरोप लगाए.

    इस मामले में उसके वकीलों ने दो अन्य महिलाओं को गवाही देने के लिए बुलाया जिन्होंने गवाही दी कि ट्रंप ने दशकों पहले उनका यौन उत्पीड़न किया था. हालांकि जूरी ने रेप के आरोप को खारिज कर दिया.

    कई महिलाओं ने लगाए आरोप 

    पूर्व व्यवसायी जेसिका लीड्स ने मैनहट्टन संघीय अदालत को बताया कि ट्रंप ने 1970 के दशक में एक फ्लाइट की बिजनेस क्लास सेक्शन में उन्हें छुआ था. वहीं पत्रकार नताशा स्टॉयनॉफ ने कहा कि ट्रंप ने 2005 में अपने मार-ए-लागो एस्टेट में एक इंटरव्यू के दौरान उनकी सहमति के बिना उन्हें किस किया. करीब एक दर्जन महिलाओं ने 2016 के चुनाव से पहले ट्रंप पर यौन दुराचार का आरोप लगाया था.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here