अवैध बांग्‍लादेशियों के खिलाफ दिल्‍ली पुलिस की कार्रवाई, 12 को डिटेंशन कैंप में भेजा

    दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बीच 12 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट डिटेंशन कैंप में भेज दिया गया है. राजधानी में बांग्लादेशी नागरिकों की अनधिकृत उपस्थिति को लेकर बढ़ती चिंता के मद्देनजर दिल्ली पुलिस दक्षिण-पूर्व जिले में कई तरह के ऑपरेशन चला रही है, जिसमें सत्‍यापन और संयुक्‍त निरीक्षण किया जा रहा है.  पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्वी दिल्ली) रवि कुमार सिंह ने कहा है कि जिले में पुलिस की एक टीम लगातार अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश कर रही है. दिल्ली पुलिस की टीम ने अब तक राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे 12 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.

    करीब 1200 लोगों की जांच के बाद 12 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा गया और दिल्ली पुलिस ने उन सभी को डिटेंशन कैंप में भेज दिया है. डीसीपी सिंह ने कहा, दिल्ली पुलिस का तलाशी अभियान जारी है.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here