पाकिस्तान की प्रसिद्ध अभिनेत्री सबा कमर (Saba Qamar) एक बार फिर चर्चाओं में है. अपने अभिनय से दुनिया भर में नाम कमाने वाली सबा कमर एक बार फिर चर्चा में है. साल 2020 में मस्जिद में वीडियो शूट को लेकर विवादों में रहने वाली सबा कमर ने अब एक कार्यक्रम में कहा है कि पाकिस्तान में गुंडा राज है. सबा ने कहा कि पाकिस्तान में पहले इतनी लिबर्टी थी कि हम खुलकर अपनी बात कर सकते थे.  दुनिया भर में अगर आप किसी बात के खिलाफ हैं तो उसका विरोध कर सकते हैं.लेकिन हमारे मुल्क में इसकी इजाजत नहीं है.मुझे लगता है गुंडा राज बहुत ज्यादा हो गया है.

कौन है सब कमर?
बताते चलें कि सबा कमर पाकिस्तान की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ (2017) में इरफान खान के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी. अपने बयानों को लेकर वो दुनिया भर में जानी जाती है.सबा कमर और गायक बिलाल सईद ने लाहौर की ऐतिहासिक वज़ीर खान मस्जिद में एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग की थी, जिसे मस्जिद की पवित्रता का उल्लंघन माना गया था. इस घटना के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी और गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ था.

पाकिस्तान में लगातार उठ रहे हैं विरोध के स्वर
पाकिस्तान में हाल के समय में राजनीतिक अस्थिरता और इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद, उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (PTI) ने देश में ‘अघोषित मार्शल लॉ’ लगाए जाने का आरोप लगाया है. PTI का दावा है कि सरकार ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया और बिना अनुमति के सभाओं पर कठोर प्रतिबंध लगाए हैं. इमरान खान ने भी सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने संविधान के अनुच्छेद 245 का दुरुपयोग करते हुए सेना की तैनाती की है, जिससे नागरिक अधिकारों का हनन हो रहा है.  उन्होंने इसे ‘अघोषित मार्शल लॉ’ करार दिया है और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इमरान खान की पार्टी ने सबा कमर के बयान का समर्थन किया है.