अमेरिका के लास वेगास में ट्रम्प इंटरनेशनल होटल के कांच के एंट्रेंस के ठीक बाहर बुधवार सुबह एक साइबरट्रक में आग लग जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस और एफबीआई अधिकारियों ने कहा कि वाहन का प्रकार और आग का स्थान कई सवाल खड़े करते हैं.
घटना से पहले न्यू ऑरलियन्स में पिकअप ट्रक ने 15 लोगों को कुचल दिया था
बता दें कि इस घटना से कुछ देर पहले ही न्यू ऑरलियन्स में एक ड्राइवर ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर पिकअप ट्रक चढ़ा दिया था और इसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं कई अन्य घायल हो गए थे. एफबीआई घटनास्थल पर मिले कम से कम एक संदिग्ध तात्कालिक विस्फोटक उपकरण की जांच कर रही है जिसे आतंकवादी कृत्य कहा जा रहा है.
लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कही ये बात
लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के शेरिफ केविन मैकमैहिल ने कहा, “लास वेगास के एक प्रतिष्ठित बुलेवार्ड पर हुए विस्फोट के बाद, हम अपने समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए सभी सावधानियां बरत रहे हैं.” “हम सेकेंडरी डिवाइसों की तलाश कर रहे हैं. हम इसे धीरे-धीरे कर रहे हैं और हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि हम अपने समुदाय में सुरक्षित रहें.”
घटना में अज्ञात चाल की हो गई मौत
मैकमैहिल ने कहा कि एक्सप्लोजन से कोई अन्य खतरा नजर नहीं आ रहा है, जिसकी वजह से वाहन के अज्ञात चालक की मौत हो गई और लगभग 7 लोग घायल हो गए. इसके साथ ही उन्होंने समुदाय के लोगों से कहा है कि वो इस इलाके से दूर रहें. मैकमैहिल ने कहा कि वो इस मामले में आगे की जांच कर रहे हैं लेकिन अभी हादसे से जुड़ी कोई अन्य जानकारी नहीं दे सकते हैं. बता दें कि बुधवार सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली थी.
ट्रंप होटल पर हमला खड़े कर रहा कई सवाल
उन्होंने कहा, “हालांकि, साइबरट्रक… ट्रंप होटल पर हमला बहुत सारे सवाल खड़े करता है, जिनके हमें जवाब ढूंढने हैं और उन जवाबों के साथ आगे बढ़ना है.” बता दें कि साइबरट्रक एलन मस्क की कंपनी टेस्ला द्वारा बनाए जाते हैं. वहीं मस्क नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इनर सर्कल का हिस्सा हैं. इससे सोशल मीडिया पर यह चिंता पैदा हो गई है कि यह एक राजनीति से प्रेरित हमला था.
पहले निकला धुआ और फिर हुआ बड़ा विस्फोट
मैकमैहिल ने कहा कि साइबरट्रक होटल के सामने “होटल के कांच की एंट्रेंस तक” आ गया. मैकमैहिल ने कहा, “हमने देखा कि वाहन से धुआं निकलने लगा और फिर ट्रक से एक बड़ा विस्फोट हुआ.” एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में एक शख्स ने बताया कि विस्फोट के समय वे होटल के सामने मौजूद थे, जिसमें एक पूरी तरह से जली हुई साइबरट्रक दिखाई दे रही है, जिसमें से फटने जैसी आवाज आ रही है.