महिला के ऊपर से गुज़र गई तेज़ रफ्तार ट्रेन, फिर जो हुआ, वो किसी चमत्कार से कम नहीं है…

    रेलवे ट्रैक पर लेटी एक महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तेज रफ्तार ट्रेन उसके ऊपर से गुजर रही है. एक्स पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोगों के रोंगटे खड़े गए हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ट्रैन जो काफी तेज़ रफ्तार से जा रही है, उसी पटरी पर एक महिला लेटी है और ट्रेन उसके ऊपर से गुज़र रही है. इस दौरान आसपास खड़े लोग घबराकर चिल्लाते हुए महिला से कहते हैं, “लेटी रहो.”

    महिला, पटरियों के बीच सीधी लेटी हुई है, जबकि ट्रेन उसके ऊपर से गुज़र रही है. काफी देर बाद ट्रेन रुकती है और महिला वहां से सुरक्षित निकल आती है. ये घटना किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं है. वहां खड़े लोग ये देखकर अवाक रह जाते हैं और महिला के जीवित रहने के लिए आभार व्यक्त करते हुए “माता रानी की जय” के नारे लगाने लगते हैं.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here