मुरादाबाद बाईपास पर कोहरे के चलते वाहनों के बीच हुई जोरदार टक्कर

    तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बुधवार रात भगदड़ मचने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए. यह भगदड़ उस समय मची, जब वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए सैकड़ों लोग टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे. तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अध्यक्ष बी आर नायडू ने बताया कि एक शव की पहचान कर ली गई है.

    समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट विचार करेगा. जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ चैंबर में याचिकाओं पर विचार करेगी, उसके बाद जज तय करेंगे कि पुनर्विचार याचिकाओं पर खुली अदालत में सुनवाई होनी चाहिए या नहीं.

    उत्तर प्रदेश में 2017 से 2023 तक हुए एनकाउंटर की जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. यूपी में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दौरान 183 बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया गया. मौत के इन आंकड़ों को लेकर विशाल वकील तिवारी और अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर जांच की मांग की है.

    भीषण ठंड के कारण लोग गंभीर परेशानी का सामना कर रहे हैं. कोहरा के कारण ट्रेन और विमान सेवाएं भी काफी देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रा कर रहे यात्रियों को और भी मुश्किलें आ रही हैं.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here