कर्मचारियों के हफ्ते में 70 घंटे काम करने पर जोर देने वाले इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के मैसूर स्थित ऑफिस इन्फोसिस में बीती 31 दिसंबर को एक तेंदुआ स्पॉट हुआ था. जिससे कंपनी में हड़कंप मच गया था. इसके बाद से कंपनी ने सुरक्षा के चलते कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम की सुविधा दी थी. इन्फोसिस कंपनी में तेंदुए की खबरों ने सोशल मीडिया पर खूब जोर पकड़ा था. इसके बाद से सोशल मीडिया पर इन्फोसिस के ऑफिस से जुड़े मीम्स की बाढ़ आ गई है. वहीं, कई यूजर्स ने वर्कप्लेस के कल्चर पर भी कई बातें पोस्ट की थींवहीं, यूजर्स ने नारायणमूर्ति को उनके उस बयान पर भी घेरा है, जिसमें उन्होंने कर्मचारियों को 70 घंटे काम करने की बात कही थी. वहीं, सोशल मीडिया पर नारायण मूर्ति के इस बयान से हल्ला मच गया था. लोगों ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी है और नारायण मूर्ति को जमकर ट्रोल किया है. इस पर एक यूजर ने लिखा है, ‘तेंदुए ने बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर इन्फोसिस को ज्वाइन कर लिया है’. वायरल मीम्स में आप देखेंगे कि एक तस्वीर में तेंदुआ लैपटॉप चला रहा है तो किसी तस्वीर में तेंदुआ और नारायण मूर्ति साथ में दिख रहे हैं.
Latest article
बांग्लादेश की आम वाली ‘खास’ डिप्लोमैसी… यूनुस ने PM मोदी को भिजवाए 1000 किलो...
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आम भेजे हैं. ये आम सोमवार को...
ब्रज मंडल यात्रा से पहले हरियाणा के नूंह में इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं...
हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को निकलने वाली ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के मद्देनजर प्रशासन बेहद सतर्क है. इस यात्रा के...
राधिका पर अगर पाबंदियां होती तो..टेनिस प्लेयर की सबसे अच्छी दोस्त के दावों पर...
राधिका यादव के परिवार ने उस आरोप को सिरे से नकार दिया है कि उन पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध था....