हमारे सौरमंडल में सूर्य के सबसे नजदीक घूमने वाले ग्रह बुध (Mercury) को बेहद नजदीक से कैमरा में कैद किया गया है। यह कारनामा यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) के स्पेसक्राफ्ट ने किया है। यूरोपियन स्पेस एजेंसी का BepiColombo स्पेसक्राफ्ट बुध के सबसे नजदीक से गुजरा है जिसके दौरान इसने ग्रह की अद्भुत फोटो ली हैं। मिशन में यह इसका 6ठवां और फाइनल फ्लाइबाय था और अब इसके बाद यह 2026 में इसकी कक्षा में प्रवेश करेगा। स्पेसक्राफ्ट को Stevenage बेस्ड कंपनी Astrium ने बनाया है जिसे अब Airbus के नाम से जाना जाता है। आइए आपको दिखाते हैं कि इसने कैसी तस्वीरें इस ग्रह BepiColombo स्पेसक्राफ्ट ने बुध ग्रह की अद्भुत तस्वीरें खींची हैं। यह ग्रह से केवल कुछ सौ किलोमीटर ऊपर उड़ रहा था। इसने ग्रह के उत्तरी ध्रुव की तस्वीरें ली हैं जहां पर बर्फीले क्रेटर दिखाई दे रहे हैं। इनके तल स्थायी छाया से ढके हुए हैं जबकि सतह पर अनंत मैदान सूर्य की रोशनी में चमकते देखे जा सकते हैं। यूरोपियन स्पेस एजेंसी के महानिदेशक जोसेफ एशबैकर ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये तस्वीरें जारी कीं। ESA के अनुसार, BepiColombo के मॉनिटरिंग कैमरा 1 (M-CAM 1) द्वारा क्लिक किए गए डार्क क्रेटर में जमा हुआ पानी मौजूद हो सकता है। ये क्रेटर सौरमंडल के सबसे ठंडे क्रेटर्स के रूप में जाने जाते हैं, भले ही बुध सूर्य के सबसे नजदीक मौजूद हो। स्पेसक्राफ्ट इस बात का पता लगाएगा कि क्या सच में वहां पर जमा हुआ पानी मौजूद है या नहीं। लेकिन यह खोजबीन यह 2026 में करेगा जब यह इसकी कक्षा में प्रवेश करेगा।
हमारे अपने चंद्रमा से थोड़ा सा ही बड़ा, बुध ग्रह सूर्य के बहुत करीब घूमता है। यह लगभग 58 मिलियन किलोमीटर की औसत दूरी पर परिक्रमा करता है। बुध की कक्षा में रहने के दौरान, BepiColombo को यह पता लगाना है कि ग्रह पर केवल चट्टानों की एक पतली परत क्यों है, जबकि ग्रह के पास बहुत बड़ा लौह कोर है, जो इसके द्रव्यमान का 60 प्रतिशत है।