अमेरिका के नए बॉस यानि राष्ट्रपति ट्रंप (Donald Trump) अब पूरे एक्शन में दिख रहे हैं. राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ट्रंप ने इलेक्शन कैंपेन में किए वादों पर अमल करना शुरू कर दिया है. ट्रंप ना सिर्फ जो बाइडेन (Joe Biden) प्रशासन के कई बड़े फैसलों को पलट रहे हैं बल्कि वो तब्दीलियां भी करने में लगे हैं, जिन्हें चुनावी मुद्दा बनाकर उन्होंने कमला हैरिस के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. पनामा, कनाडा को लेकर ट्रंप अड़ियल रवैया दिख रहे हैं. वहीं चीन के प्रति उनका रूख अभी भी सख्त दिख रहा है. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका बर्थ राइट सिटीजनशिप को खत्म करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए. उनका ये आदेश यह सुनिश्चित करेगा कि विदेशी पासपोर्ट धारकों के बच्चों को अब अमेरिकी नागरिक नहीं माना जाएगा. इसमें वे लोग भी शामिल हैं जो देश में कानूनी रूप से रह रहे हैं, जैसे टूरिस्ट, स्टूडेंट और वर्क वीजा पर रहने वाले लोग. अब ट्रंप ने AI, चीन, टिककॉक और रूस के खिलाफ जो एक्शन लेकर दुनिया को चौंकाया है, उनके बारे में यहां विस्तार से समझे.
Latest article
तब हल्के में ले रहे थे, अब OpenAI के CEO ऑल्टमैन ने भी माना...
चीन की AI कंपनी डीपसीक से बड़ी चुनौती मिलने के बाद अब ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन (OpenAi CEO Sam Altman) के...
महिला वर्ग के खेलों में ट्रांसजेंडरों की एंट्री बंद, डोनाल्ड ट्रंप ने लिया बड़ा...
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लेते हुए महिला वर्ग के खेलों में ट्रांसजेंडरों की एंट्री बंद कर दी है....
जिंदगी पर भारी डंकी रूट, अवैध प्रवासियों को फौजी विमान से भेजने के पीछे...
परदेस जाने का, वहां तरक्की करने का, पैसे कमाने, ठाठ से जीने का सपना न जाने कितने लोगों का होगा. लेकिन ऐसे...