इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच (IND vs ENG, 2nd T20I) में तिलक वर्मा ने 72 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी. तिलक का भारत में यह पहला टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक है. अपने करियर में अबतक तिलक ने टी-20 इंटरनेशनल में तीन अर्धशतक जमाने में सफल हो गए हैं. बता दें कि एक ओर जहां तिलक वर्मा टी-20 इंटरनेशनल में दो मैचों में बिना आउट हुए 300 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बने तो वहीं दूसरी ओर भारतीय बल्लेबाज ने कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी.

तिलक वर्मा बिना आउट हुए लगातार चार टी20I पारियों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए, ऐसा कर उन्होंने कोहली (Virat Kohli) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. तिलक ने अबतक बिना आउट हुए 4 पारियों को मिलाकर कुल 318 रन बनाने में सफल हो  गए हैं. तिलक से पहले लगातार चार पारियों में बिना आउट हुए विराट कोहली (258), संजू सैमसन (257), रोहित शर्मा (253) और शिखर धवन (252) रन बनाए थे.

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पिछली तीन टी20I पारियों में 19*, 120* और 107* रन बनाए थे, उन्होंने चेपक में 55 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाकर एक और कमाल की पारी खेली. उनकी इस पारी ने अकेले दम पर भारत को पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त दिला दी और बिना आउट हुए टी20I में अबतक 318 रन तक बनाने में सफल हो  गए हैं.

इससे पहले दूसरे टी-20 में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए थे. इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस बटलर ने 45 रन की पारी खेली थी. भारत की ओऱ से अक्षर पटेल और वरूण चक्रवर्ती के नाम 2-2 विकेट दर्ज हुपए.

वहीं, भारत की ओर से तिलक ने 72 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में तिलक ने 55 गेंद का सामना किया. अपनी पारी में तिलक ने 4 चौके और 5 छक्के लगाने में सफलता हासिल की. तिलक के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 19 गेंद पर 26 रन की पारी खेली जिसने भारत को मैच बचाने का काम किया. भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है. तिलक को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.