लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चीन को लेकर दिए गए बयान पर विवाद गहराता जा रहा है। बीजेपी सांसद उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, राहुल गांधी ने एक दिन पहले लोकसभा में दावा किया कि चीनी सैनिक भारतीय जमीन पर मौजूद हैं, जिससे सदन में जोरदार हंगामा हुआ। इस बयान पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेता पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया।
‘मेक इन इंडिया’ पर भी हमला
बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत सरकार विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) क्षेत्र को बढ़ावा देने में विफल रही, जिसका सीधा असर चीन की बढ़ती घुसपैठ पर पड़ा। राहुल गांधी ने कहा, “चीन हमारी जमीन पर बैठा है, क्योंकि ‘मेक इन इंडिया’ पूरी तरह से फेल हो चुका है। भारत उत्पादन से इनकार कर रहा है, जिससे चीन को फायदा मिल रहा है।”
बीजेपी का पलटवार
एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अगर राहुल गांधी अपने आरोपों का कोई सबूत नहीं देते हैं, तो बीजेपी सांसद उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव ला सकते हैं। राहुल के बयान के तुरंत बाद किरेन रिजिजू ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता झूठा नैरेटिव गढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को इस तरह के भ्रामक और झूठे बयान देने से बचना चाहिए। यह संसदीय मर्यादाओं के खिलाफ है।” रिजिजू ने इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और राहुल गांधी से उनके दावे का प्रमाण देने की मांग की।
राहुल गांधी ने उठाया बेरोजगारी का मुद्दा
कांग्रेस नेता ने अपने भाषण में बेरोजगारी का मुद्दा भी उठाया और दावा किया कि भारत ने अपनी उत्पादन क्षमता चीन को सौंप दी है। उन्होंने कहा कि “चीन हमारी 4000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर चुका है और सेना ने सरकार के ‘कोई जमीन नहीं खोई’ वाले दावे का खंडन किया है।” रिजिजू ने राहुल गांधी के इस दावे को भी खारिज करते हुए कहा कि “इस तरह के निराधार बयान भारत और चीन के संबंधों पर गलत असर डाल सकते हैं।”