अमेरिका में यौन उत्पीड़न के आरोप में एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए भारतीय शख्स का नाम जसपाल सिंह है। यह गिरफ्तारी ऐसे समय हुई हैं जब ट्रंप प्रशासन अवैध अप्रवासियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है।

अमेरिका में यौन उत्पीड़न से संबंधित आरोपों के सिलसिले में इमिग्रेशन अधिकारियों ने एक भारतीय नागरिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। भारतीय नागरिक जसपाल सिंह को 29 जनवरी को वाशिंगटन के तुकविला में गिरफ्तार किया गया था। अमेरिकी इमिग्रेशन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन विभाग(आईसीई)-सिएटल ने पिछले सप्ताह एक विज्ञप्ति में कहा था कि जसपाल सिंह पर ‘यौन उत्पीड़न ’ का आरोप लगाया गया है। गिरफ्तार किए गए अन्य व्यक्ति मेक्सिको, ग्वाटेमाला और अल साल्वाडोर के नागरिक हैं। गिरफ्तारी के बाद होगी निष्कासन की कार्रवाईगिरफ्तारी के बाद अब निष्कासन की कार्रवाई तक सभी चार लोग आईसीई की हिरासत में रहेंगे। आईसीई प्रवर्तन एवं निष्कासन परिचालन सिएटल फील्ड कार्यालय के निदेशक ड्रू बोस्टॉक ने कहा, ‘‘हमारे समुदायों की सुरक्षा करना, आगे और अधिक उत्पीड़न को रोकना प्रशांत उत्तर-पश्चिम में आईसीई के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। ये गिरफ्तारियां इस संदेश को पुष्ट करती हैं कि अवैध आपराधिक तत्वों की मौजूदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’’डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर चुके हैं अपना रुख बता दें कि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत एक महत्वाकांक्षी आव्रजन एजेंडे के साथ की है, जिसके तहत उन्होंने लाखों अवैध अप्रवासियों को निर्वासित करने और अमेरिका की दक्षिणी सीमा को सील करने का वादा किया है। इस दिशा में कई कदम भी लगातार उठाए जा रहे हैं। (भाषा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here