नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) ने शुक्रवार को घोषणा की कि उत्तराखंड परिवहन निगम (UTC) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किया गया है, जिससे एयरपोर्ट से पहाड़ी राज्य के प्रमुख स्थलों तक निर्बाध बस सेवा उपलब्ध हो सकेगी। नोएडा एयरपोर्ट पर इस ग्रीष्मकाल में यात्रियों के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी। जब एयरपोर्ट पर परिचालन शुरू हो जाएगा तब उत्तराखंड परिवहन निगम, नोएडा एयरपोर्ट को देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और हल्द्वानी सहित उत्तराखंड के प्रमुख स्थलों तक निर्बाध बस सेवाएं उपलब्ध कराएगा।उत्तराखंड के कई शहरों से बढ़ेगी कनेक्टिविटीएक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह पहल क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे यात्री आसानी और सुविधाओं के साथ अपने गंतव्यों तक पहुंच पाएंगे।
Home Uncategorized नोएडा एयरपोर्ट से सीधे जा सकेंगे उत्तराखंड, देहरादून-ऋषिकेश जैसे शहरों को जोड़ेगी...