फलस्तीन के आतंकी समूह हमास ने संघर्ष विराम समझौत के तहत रिहा किए जाने वाले तीन और इजरायली बंधकों के नाम जारी कर दिए हैं। दक्षिणी इजरायल पर सात अक्टूबर 2023 को किए गए हमले के दौरान हमास द्वारा बंधक बनाए गए तीन इजरायली नागरिकों को शनिवार को रिहा किया जाना है। संघर्ष विराम प्रभावी होने के बाद यह पांचवी बार है जब इजरायल की जेल में बंद फलस्तीनियों को रिहा किया जाएगा बदले में हमास इजरायली बंधकों को रिहा करेगा। इन बंधकों को रिहा करेगा हमासहमास की तरफ से जिन इजरायली बंधकों को रिहा किया जाना है उनके नाम एली शरबी (52), ओहद बेन अमी (56) तथा ओर लेवी (34) हैं। इनके बदले में इजरायल 183 फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। हमास ने कहा है कि इजरायल से बदले में 183 फलस्तीनियों को रिहा करने की उम्मीद है, जिनमें 18 आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं, 54 लंबी सजा काट रहे हैं और 111 ऐसे हैं जिन्हें युद्ध के दौरान गाजा पट्टी में हिरासत में लिया गया था।