माननीय न्यायालय द्वारा 2024 स्टाफ नर्सिंग भर्ती पर 4/2/2025 से 14/2/2025 तक रिक्त पदों पर की गई भर्ती पर इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा स्टे | केजीएमयू प्रशासन में दिने उपरांत नियुक्ति 10 दिन के लिए रोकी गई है परंतु इस संबंध में केजीएमयू प्रशासन द्वारा कोर्ट में समस्त नियुक्ति के आदेश ,कार्यशैली पत्र दाखिल किया जा चुका है दिनांक 11/2/2025 के घटनाक्रम में केजीएमयू प्रशासन द्वारा प्रेस रिलीज देते हुए माननीय कुलपति महोदया अर्चना गहरवार द्वारा यह बताया गया है कि हमने कोर्ट का पूरी तरह सहयोग किया है तथा कोर्ट द्वारा मांगी गई समस्त जानकारी मुहैया कराई गई है तथा हमने माननीय न्यायालय को आग्रह पत्र सौपा है की 2024 नियुक्ति में रिक्त पदों पर किए गए 24 कर्मचारियों का NOC प्रदान किया जाए ताकि भविष्य में होने वाले नियुक्त कर्मचारियों को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े केजीएमयू प्रशासन सदैव समस्त भर्ती के नियम का पालन करती है कोर्ट का स्टे आर्डर भंग का नोटिस मिलते ही समस्त नियुक्ति पूरी कर दी जाएगी हम अगली सुनवाई का इन्तेज़ार कर रहे है और उम्मीद कर रहे है कि यह स्टे आर्डर भंग कर दिया जाएगा