क्या डोनाल्ड ट्रंप के इस ‘मिशन’ में मदद कर सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी, रूस-यूक्रेन युद्ध कब खत्म होगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को रूसी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलीफोन पर बात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि वो और पुतिन यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत करेंगे. ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में पुतिन से हुई बातचीत का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि दोनों ने यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए बहुत निकटता से काम करने की प्रतिबद्धता जताई है. उन्होंने कहा कि वो पुतिन से एक दूसरे देश में मुलाकात करेंगे.यह बातचीत सउदी अरब में हो सकती है. ट्रंप ने पुतिन से बातचीत के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी बात की.उन्होंने उन्हें पुतिन के साथ हुई बातचीत की जानकारी दी. हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि जिस मुलाकात की चर्चा ट्रंप कर रहे हैं, उसमें जेलेंस्की शामिल होंगे या नहीं. यह पूरा घटनाक्रम भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका पहुंचने से पहले हुआ.पीएम मोदी का मानना रहा है कि इस समस्या का समाधान बातचीत ही है. पीएम मोदी ने पिछले साल पुतिन और जेलेंस्की से मुलाकात की थी. मोदी इस बातचीत में सहयोग करने की पेशकश कर चुके हैं. पीएम मोदी दुनिया के कुछ ऐसे नेताओं में शामिल हैं, जिनके पुतिन और जेलेंस्की दोनों से अच्छे संबंध हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here