एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने पिता की हत्या की साजिश रचने वाले बेटे और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. मामला राजधानी के नरेला इलाके का है, जहां 67 साल के रमेश भारद्वाज की गुमशुदगी की शिकायत उनकी बेटी एकता अरोड़ा ने 29 जनवरी 2025 को दर्ज कराई थी.एकता अरोड़ा ने पुलिस को बताया कि उनके पिता 28 जनवरी को अपनी स्कूटी से नरेला गए थे, जिसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं था. उन्हें आशंका थी कि उनके पिता का अपहरण कर लिया गया है. पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो पता चला कि रमेश भारद्वाज को आखिरी बार उनके पुराने नौकर जितेंद्र के साथ देखा गया था