यूपी के उन्नाव से एक मार्मिक खबर सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई इसे ईश्वर का चमत्कार बता रहा है. एक पति अपनी मानसिक तौर पर बीमार पत्नी को 22 दिनों से शहर-दर-शहर खोज रहा था. वह पुलिस स्टेशन जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करके आया था. इस बीच उस युवक को आंखों में दिक्कत हुई तो उसे जिला अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने के लिए भर्ती होना पड़ा. वह वार्ड नंबर 2 में भर्ती था. युवक के दोस्त ने बगल के जनरल वार्ड में एक लावारिस महिला के भर्ती होने की बात कही तो वह भी देखने पहुंच गया. देखा तो खुशी से चीख पड़ा. वह महिला उस युवक की पत्नी निकली. फिलहाल पत्नी की हालत खराब है, वह ज्यादा बातचीत नहीं कर पा रही थी.