केजीएमयू दोनों पक्ष 2024 स्टाफ नर्सिंग के रिक्त पदो की नियुक्ति पर बैठक संपन्न

दिनाँक 13/02/2025 को घटित घटना के बाद केजीएमयू प्रशासन द्वारा बुलाया गया बैठक संपन्न हो गया बैठक में स्वास्थ्य विभाग सचिव श्री रंजन कुमार एवं श्रीमती अर्चना गहरवार के अध्यक्षता में द्वितीय पद के बेनी प्रसाद शुक्ला, मनोज जयसवाल, वीरेंद्र कुमार सिंह (बाबा जी), रमेश अग्रवाल द्वारा अपनी बातों को रखा गया विभाग विपक्ष की बातों को सुनने के बाद तर्क वितर्क होने के उपरांत आम सहमति के लिए श्रीमती अर्चना गहरवार द्वारा दबाव के आगे सबको झुकना पड़ा श्रीमती अर्चना गहरवार द्वारा यह कहा गया कि हम आपको 100 सीट नहीं दे सकते परंतु कुछ सीटों पर विचार कर सकते हैं इसके लिए कैंडिडेट को हमारे री एग्जाम के मापदंड पर खरा उतरना पड़ेगा विपक्ष द्वारा पूछा गया हम लोगों को कुल कितना सीट मिलेगा इस पर श्री रंजन कुमार द्वारा बताया गया जो री एग्जाम में 89.50% के ऊपर हैं उसी को केवल यह मौका दिया जाएगा इस पर विपक्ष द्वारा मान लिया गया विपक्ष ने यह कहा कि आप 89% के ऊपर कर्मचारियों की सूची हमें अगले 3 दिन में प्रदान कीजिए की किन-किन बच्चों को री एग्जाम देने होंगे इस पर विभाग द्वारा यह बताया गया है की यह जानकारी केवल उन बच्चों को मेल किया जाएगा जो 89% के ऊपर हैं तथा पुनः पेपर जांच द्वारा हुए है |विपक्ष द्वारा इस पर सहमति जताई गई और हर बिंदुओं पे सहमती के बाद विपक्ष अगली कोर्ट 03/03/2025 की सुनवाई में अपना सुलहनामा दाखिल करेगा तथा विभाग द्वारा सुलहनामा स्वीकार किया जाएगा तब तक के लिए केजीएमयू प्रशासन कोई भी नियुक्ति नहीं करेगा लेकिन 89% से ऊपर अंक लाए गए बच्चों का परीक्षा संपूर्ण कर उनकी नियुक्ति सीट विपक्षिय कार्यकर्ता एवं कोर्ट में सौपा जाएगा सबको श्रीमती अर्चना गहरवार द्वारा शान्ति बनाए रखने का अपील की गई और कहा गया कोई भी अप्रिय घटना स्वीकार्य नहीं है अन्यथा दुबारा ऐसी कोई गतिविधि हुई तो हमे सुलहनामा स्वीकार्य नहीं होगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here