उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ जा रही बोलेरो और बस के बीच आधी रात को कुछ ऐसा घटा कि 10 जिंदगियां एक झटके में खत्म हो गईं. वहीं 19 लोग घायल हैं. रात का वक्त था और छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बोलेरो सवार श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे. तो वहीं मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के बस सवार श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे. तभी अचानक से बस और बोलेरो आपस में जा भिड़ी. हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. उसके आगे का हिस्सा तो जैसे पूरी तरह खत्म हो गया.