उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल का जल्द ही विस्तार हो सकता है. इस बारे में आपसी विचार-विमर्श शुरू हो गया है. कहा जा रहा है कि यूपी चुनाव से पहले ये आख़िरी विस्तार होगा. इस बार पिछड़े और दलित समाज से कुछ चेहरों को सरकार में जगह मिल सकती है. सूत्रों के अनुसार यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष के चुनाव के बाद इसपर फ़ैसला हो सकता है. अभी मंत्रिमंडल में 6 जगह ख़ाली हैं. योगी सरकार 2.0 का ये दूसरा विस्तार होगा.तेज हुई सुगबुगाहटबीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने कुछ दिन पहले ही इसे लेकर काम शुरू किया है. सीएम योगी और सूबे के उप मुख्यंत्रियों से मिल चुके हैं तावड़ेअभी मंत्रीमंडल में कुल छह जगह खाली हैं.कहा जा रहा है कि कुछ पुराने चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने महाकुंभ में स्नान करने के बाद सरकार से लेकर संगठन पर होम वर्क किया. उन्होंने यूपी बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. कहा जा रहा है कि पार्टी के ज़िला अध्यक्षों को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ संभावित मंत्रियों के नामों पर भी मंथन हुआ. सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक से भी तावड़े ने भेंट कर इसपर चर्चा की. तावड़े ने इसके अलावा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से कई मुद्दों पर बातचीत की. पार्टी के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के बीच लंबी बैठक हुई