शनिवार रात आम दिनों की तरह ही यात्री अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए आए थे. किसी को अपने घर जाना था, तो कोई महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आया था. यात्रियों के चेहरों पर एक अलग ही खुशी थी और हर कोई प्लेटफॉर्म पर बस अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहा था. हालांकि रात 9:30 बजे अचानक से यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी और देखते ही देखते कुछ ही देर में भगदड़ मच गई. हर जगह से चीखने की आवाजे आने लगी, हर कोई बस अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा था. अफरातफरी का माहौल कई देर तक बना रहा. रात 10 बजे हुई इस भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए. जिनमें से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल को दिल्ली अलग-अलग अस्पातलों में भर्ती कराया गया है.
- प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज जानेवाली ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
- भगदड़ में मारे गए लोगों में से कम से कम तीन बच्चे हैं.
- रेलवे ने मृतकों के परिवार वालों के 10-10 लाख मुआवजा देन का ऐलान किया.
- गंभीप रुप से घायल हुए लोगों को 2.5 लाख रुपये दिए जाएंगे,
- सामान्य घायल को 1लाख रुपये दिए जाएंगे.
प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात हुई भगदड़ में मरने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. पीएम ने एक्स पर एक पोस्ट कर घायलों के जल्द ही स्वस्थ होने की प्रर्थना की है.