दिल्ली को आज पता चल जाएगा नए CM का नाम! BJP कैसे चुनेगी, 10 पॉइंट्स में जानिए

दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन? (Delhi New CM) इस पर जारी सस्पेंस आज खत्म हो जाएगा. मंडप सज गया, सेहरा तैयार है लेकिन दूल्हा कौन होगा, ये फिलहाल तो कोई नहीं जानता. 20 फरवरी को रामलीला मैदान में सीएम पद की शपथ कौन लेगा, ये जानने के लिए बस आज शाम तक का इंतजार करना होगा. दिल्ली में 70 में से 48 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. 8 फरवरी को चुनाव परिणाम आने के बाद से ही हर किसी के मन में बस एक ही सवाल है कि दिल्ली का मुख्यमंत्री आखिर कौन होगा. इसे लेकर कयासों का बाजार भी लगातार गर्म है. प्रवेश वर्मा से लेकर सतीश उपाध्याय तक, न जानें कितने नाम इस रेस में सामने आ रहे हैं. लेकिन आलाकमान की पहली पसंद कौन है, ये हर कोई जानना चाहता है. दिल्ली में बुधवार शाम 6 बजकर 30 मिनट पर बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में जो नाम तय होगा, वही गुरुवार को रामलीला मैदान में सीएम पद की शपथ लेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here