काले ताबूत में लौटे वे… और खून का घूंट पीकर रह गया इजरायल

इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौता भले ही लागू है, लेकिन इनके बीच की टेंशन खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. हमास की कैद में चार इजरायली बंधकों (Israel Hostages Death) की मौत हो गई. हमास ने गुरुवार को इन चारों के शव काले ताबूत में बंद कर को इजरायल के हवाले कर दिए. हमास की इस हरकत से इजरायल (Israel Hamas) काफी गुस्से में है और इसे सीजफायर समझौते का उल्लंघन बता रहा है.वहीं हमास का कहना है कि चारों को उसने नहीं मारा. उनकी मौतें इजरायली हमले में हुई हैं. बता दें कि मारे गए लोगों में दो बच्चे, उनकी मां और एक अन्य शख्स शामिल है. लेकिन जो शव लौटाए गए हैं उनमें महिला का शव है ही नहीं. इजरायल ने इस पर भी हमास से जवाब मांगाहमास ने इजरायल को सौंपे चार बंधकों के शवइजरायल ने कहा कि वापस दिए गए चारों शवों में एक अज्ञात है. उसकी पहचान किसी भी बंधक के तौर पर नहीं हुई है. जबकि मारे गए बच्चों के नाम एरियल और कफीर है. दोनों की पहचान इजरायली सेना ने कर ली है. उनका कहना है कि बच्चों की मां बिबास का शव वापस नहीं लौटाया गया. उसका शव भी वापस लौटाए जाए. वहीं हमास से ये भी पूछा कि सीजफायर समझौता होने के बाद भी ये मौतें हुईं कैसे. यूएन भी इसे सीजफायर समझौते का उल्लंघन बता रहा है. वहीं शिरी बिबीस का शव नहीं लौटाए जाने पर यूएन भी हमास पर दबाव बना रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here