कोलकाता के टांगरा इलाके में अपने घर के अंदर मृत मिलीं दो महिलाओं और एक किशोरी के शवों के पोस्टमार्टम से बृहस्पतिवार को पता चला कि उनकी हत्या की गई थी. पहले तीनों के आत्महत्या करने के कयास लगाए जा रहे थे. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस ने इस घटना में हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि एक परिवार की दो महिलाएं और एक किशोरी अपने घर के अंदर मृत पाई गईं, जबकि इसी परिवार के तीन अन्य सदस्य बुधवार सुबह शहर में ही अपनी कार के एक मेट्रो रेल खंभे से टकराने से घायल हो गए. घायलों में से एक ने पुलिस को अपने घर में हुई मौतों के बारे में जानकारी दी थी.