चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश (IND vs BAN, Champions Trophy 2025) को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है. भारत की जीत में शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की, इस जीत ने अब टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत कर दी है. बता दें कि भले ही शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया लेकिन दूसरी ओर शमी (Mohammed Shami) ने अपनी गेंदबाजी से इतिहास रच दिया. मोहम्मद शमी दुबई की धरती पर 36 साल के बाद वनडे में 5 विकेट हॉल करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं.शमी से पहले 1968 में संजीव शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान भारत की ओऱ से खेलते हुए दुबई में 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की थी. यानी 36 साल के बाद कोई भारतीय गेंदबाज ने दुबई की धरती पर 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने में सफलता हासिल की है.