कौन है ये मौलाना, जिसका वीडियो शेयर करते हुए एलन मस्क ने लगा दिए दो Question Mark

उद्योगपति एलन मस्क ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक ब्रिटिश इस्लामिक स्कॉलर का वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो Ian Miles Cheong नामक यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए मस्क ने कैप्शन में सिर्फ दो क्वेश्चन मार्क लगाए हैं. मस्क के इस पोस्ट को 20 हजार से अधिक लोगों ने रि-पोस्ट किया है. 11 हजार से अधिक लोगों ने इस पर कमेंट किया है. वहीं 99 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. अब आप जानना चाह रहे होंगे कि आखिर एलन मस्क ने जिस ब्रिटिश इस्लामिक स्कॉलर का वीडियो पोस्ट किया, वो उस वीडियो में कह क्या रहे हैं?दरअसल मस्क के शेयर किए गए वीडियो में दिख रहे इस्लामिक स्कॉलर का नाम अबू वलीद (Abu Waleed) है. वलीद अपने वीडियो बयान के जरिए यह सवाल उठाते नजर आ रहे हैं कि क्या इस्लाम के सभी सदस्यों में समानता जैसी कोई चीज है? क्या विश्वास की कोई समानता है? कोई भी सुन्नी मुस्लिम, सहीह मुस्लिम (Sahih Muslim) या सहीह बुखारी के खिलाफ बहस नहीं करता.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here