तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में शनिवार सुबह एक निर्माणाधीन सुरंग ढह गई. हादसे के वक्त सुरंग में कई मजदूर काम कर रहे थे. हालांकि समय रहते ज्यादातर बाहर निकल गए, लेकिन आठ अब भी सुरंग में फंसे हैं. हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से फोन पर बातचीत की है. इस सुरंग का निर्माण कुछ दिन पहले ही फिर से शुरू हुआ था. सीएम रेवंत रेड्डी ने श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल दुर्घटना (SLBC Tunnel Collapse) को लेकर कई विभागों के आला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम चल रहा है.पीएम मोदी ने सीएम को किया फोनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरंग हादसे को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से फोन पर बातचीत की है और बचाव अभियान में हरसंभव मदद और सहायता का आश्वासन दिया है. राज्य सरकार में सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी ने हादसे के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि पहले धीरे-धीरे पानी का आना शुरू हुआ और उसके बाद में जल्द ही प्रवाह 8 मीटर तक बढ़ गया. उन्होंने बताया कि अंदर फंसे लोग करीब 20 मिनट तक अंदर रहे और इस दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला गया. उन्होंने एक जियोलॉजिलक डिस्टरबेंस को भी सुना.