उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. इस बार के महाकुंभ ने कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं. इनमें से सबसे बड़ा रिकॉर्ड है श्रद्धालुओं की संख्या का. 13 जनवरी से 22 फरवरी तक महाकुंभ में 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है. सीएम योगी लखीमपुर खिरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महाकुंभ को लेकर नकारात्मकता फैलाने को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं पर भी निशाना साधा है. सीएम योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की क्षमता क्या है इसका आकलन करना हो तो प्रयागराज में लगा महाकुंभ ही पर्याप्त है इसके लिए. 13 जनवरी से 22 फरवरी के बीच अकेले प्रयागराज में पवित्र संगम पर आकर 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. ये उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य को देश और दुनिया के सामने रखता है. जहां 60 करोड़ लोग किसी एक निश्चित समय सीमा के अंदर किसी एक स्थल पर एकत्र हो पाएंगे. ये केवल प्रयागराज में हो सकता है, उत्तर प्रदेश में हो सकता है. ये दुनिया भी महसूस कर रही है.