PM मोदी का कल से राज्यों का मैराथन दौरा, MP, बिहार और असम को देंगे विकास की कई सौगात; ऐसा है शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी कि 23 फरवरी से राज्यों के मैराथन दौरे पर जा रहे हैं. 23 फरवरी से शुरू हो रहा पीएम मोदी का यह दौरा 25 फरवरी को समाप्त होगा. इस बीच पीएम मोदी मध्य प्रदेश, बिहार और असम जाएंगे. जहां वो विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, साथ ही कई योजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी सबसे पहले 23 फरवरी को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की यात्रा करेंगे, जहां वह दोपहर करीब 2 बजे बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान (Bageshwar Dham Medical and Science Research Institute) की आधारशिला रखेंगे.24 को भोपाल में इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदीछतरपुर के बाद 24 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 10 बजे भोपाल पहुंचेंगे. जहां वो ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025’ का उद्घाटन करेंगे. यह सम्मेलन मध्य प्रदेश को वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. इसमें विभिन्न उद्योगों से जुड़े कई महत्वपूर्ण सत्र होंगे, जिनमें फार्मा, चिकित्सा उपकरण, परिवहन, लॉजिस्टिक्स, कौशल विकास, पर्यटन और एमएसएमई क्षेत्र से संबंधित चर्चाएं शामिल होंगी. इसमें 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अधिकारी और भारत के 300 से अधिक प्रमुख बिजनेस लीडर्स हिस्सा लेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here