RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी के प्रधान सचिव-2 किए गए नियुक्त

Ex RBI Governor Shaktikanta Das: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को रिटायरमेंट के दो महीने बाद ही एक बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव-2 नियुक्त किया गया है. पीएम मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी-2 के रूप में नियुक्त किए गए शक्तिकांत दास का कार्यकाल प्रधानमंत्री के इस कार्यकाल के समाप्ति तक होगा. उनकी नियुक्ति के संबंध में जारी आदेश में इस बात की जानकारी दी गई है.10 दिसंबर 2024 को समाप्त हुआ था दास का कार्यकालमालूम हो कि आरबीआई गवर्नर के रूप में 6 साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद शक्तिकांत दास दिसंबर 2024 में रिटायर हुए थे. शक्तिकांत दास दिसंबर 2018 में आरबीआई के गवर्नर नियुक्त किए गए थे. 10 दिसंबर2024 को उनका कार्यकाल समाप्त हुआ था. जिसके बाद संजय मल्होत्रा को आरबीआई का गवर्नर बनाया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here