कहते हैं जंगली जानवरों से जितनी दूरी बनाकर रख सकें उतना अच्छा है. कई बार इनसे फ्रेंडली होने के चक्कर में लेने के देने पड़ सकते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसमें कुछ लोगों द्वारा जंगली जानवरों से किया गया मजाक जान पर बन आता नजर आया है. हाल ही में एक ऐसे ही इंफ्लूएंसर ने सिर्फ कंटेंट के लिए टाइगर को पाल रखा है, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में जो नजारा देखने को मिल रहा है, वो यकीनन दिल दहला देने वाला है.टाइगर को जैसे ही दिखाया डंडा…(Tiger Ne Kiya Attack)रूह कंपा देने वाले इस वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम नौमन हसन बताया जा रहा है, जो कि, पाकिस्तान के रहने वाले हैं. उनके अकाउंट में देखा सकता है कि, उन्होंने टाइगर और शेर जैसे कई खूंखार जानवरों को अपने घर में ही पाल रखा है, लेकिन कई बार जानवरों के मूड को समझना मुश्किल हो जाता है, जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे टाइगर उनके कंट्रोल से बाहर हो जाता है, वो तो गनीमत थी कि टाइगर का मालिक खुद मौके पर पहुंच गया, वरना जिस शख्स ने टाइगर को रोकने के लिए डंडा उठाया था, उसका हाल-बेहाल होने में समय नहीं लगता.