भोपाल:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेंगे. हालांकि पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम में कुछ परिवर्तन किया है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी सुबह 9.45 बजे जीआईएस कार्यक्रम स्थल के लिये रवाना होने वाले थे. लेकिन अब पीएम मोदी सुबह 10 बजे कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे. मध्य प्रदेश के स्कूलों में वार्षिक परीक्षा चल रही है. सुबह के समय छात्रों को स्कूल पहुंचना होता है. छात्रों को असुविधा न हो इसका ध्यान रखते हुए पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम में परिवर्तन किया है. मध्य प्रदेश की नई औद्योगिक नीतियों का होगा शुभारंभभोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में होने वाली इस समिट में प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश की औद्योगिक नीतियों का शुभारंभ करेंगे ,और देश-विदेश से आए निवेशकों, उद्योगपतियों, प्रवासी भारतीयों और स्टार्ट-अप्स को संबोधित करेंगे और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में राज्य की 18 से अधिक नई नीतियों काअनावरण करेंगे. इसमें औद्योगिक, खाद्य, निर्यात, एमएसएमई, स्टार्ट-अप्स, जीसीसी, सेमी-कंडक्टर, ड्रोन, पर्यटन, फिल्म निर्माण नीति शामिल है