जर्मनी में हुए चुनाव में दक्षिणपंथी गठबंधन को जीत मिली है. कंज़र्वेटिव सीडीयू पार्टी देश की संसद में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. सीडीयू को सबसे ज़्यादा 28.6 फ़ीसदी वोट मिले हैं. कंज़र्वेटिव पार्टी को मिली जीत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जताया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने चुनाव परिणामों का स्वागत करते हुए कहा कि जर्मनी की जनता ने ओलाफ स्कोल्ज़ के नेतृत्व वाली केंद्र-वाम सरकार की नीतियों को स्वीकार कर दिया है.बताते चलें कि जर्मनी में चुनावों के बाद वोटों की गिनती समाप्त हो चुकी है. चुनाव के नतीजों में अल्टरनेटिव फ़ॉर जर्मन पार्टी (एएफ़डी) दूसरे और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी तीसरे नंबर पर रही है. जर्मनी 27 देशों वाले यूरोपीय संघ में सबसे अधिक आबादी वाला देश है और नाटो का एकप्रमुख सदस्य है। यह अमेरिका के बाद यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा हथियार आपूर्तिकर्ता रहा है. यह चुनाव मूल रूप से तय समय से सात महीने पहले संपन्न हुआ.