राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायकों (Congress MLA) के निलंबन से शुरू हुआ गतिरोध 7 दिन बाद गुरुवार को समाप्त हो गया. राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित 6 पार्टी विधायकों का निलंबन रद्द कर दिया. अब राजस्थान विधानसभा में सुचारू रूप से काम हो सकेगा. मालूम हो कि विधानसभा में गतिरोध पिछले शुक्रवार को राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी और फिर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर की गई टिप्पणी के कारण बना हुआ था. जो गुरुवार को कांग्रेस विधायकों के निलंबन को वापस लेने से समाप्त हुआ.